*आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर हुआ राख*

जसवन्तनगर। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम जैनपुर नागर में पीड़ित कमलेश उर्फ बंटू पुत्र राम दुलारे के घर मे सुबह अचानक आग लग गयी।जिसमे घर गृहस्थी का सामान और सर्दी से बचने के लिए रजाई, गद्दा , कपड़े एवं किसी डिब्बे में रखे पांच हजार रुपये जलकर राख हो गए ।पीड़ित कमलेश उर्फ बंटू ने बताया कि में मजदूरी करने घर से बहार गया था,और मेरी बेटी स्कूल गयी हुई थी।और अचानक घर मे आग लग जाने से मेरा और मेरे बच्चों और घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।पीड़ित की पत्नी का 10 वर्ष पहले ही देहांत हो गया था ।और पीड़ित गांव का बहुत ही गरीब आदमी है।
ग्राम प्रधानपति जैनपुर नागर सतेंद्र यादव उर्फ करू ने पीड़ित को हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।

By Editor