Wednesday , June 7 2023

लूट का विरोध करने पर महिला शिक्षिका को स्कूटी सवार दो बदमाशों ने मारी गोली।

अलीगढ़
लूट का विरोध करने पर शिक्षकों को स्कूटी सवार दो बदमाशों ने मारी गोली, कार में बैठते वक्त बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, आरोपी बदमाश हुए घटना के बाद फरार, घायल महिला को परिजनों ने कराया दीनदयाल हॉस्पिटल में भर्ती, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे तलाश रही है पुलिस, क्वारसी थाना इलाके के जनकपुरी की घटना।

वीओ:- जानकारी के मुताबिक क्वारसी थाना इलाके के जनकपुरी की रहने वाली इंद्रेश गुप्ता एक स्कूल में शिक्षिका के पद पर तैनात हैं, रोजाना की तरह आज वह स्कूल बच्चों को पढ़ाने के लिए जा रही थी, घर से निकलने के बाद जैसे ही वह कार में बैठने जा रही थी उसी दौरान एक्टिवा सवार दो बदमाश आ गए और शिक्षिका से पर्स लूटने लगे, विरोध करने पर एक्टिवा सवार बदमाशों ने शिक्षिका के ऊपर गोली चला दी, शिक्षिका के शरीर पर कई जगह गोली के छर्रे लगे हैं,, इस दौरान शिक्षिका के ड्राइवर ने बदमाशों का काफी दूर तक पीछा भी किया, आरोपी बदमाश घटना के बाद मौके से फरार हो गए, जानकारी होने पर परिजन पहुंच गए और घायल शिक्षिका को दीनदयाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, घटना की सूचना पर थाना अध्यक्ष को क्वारसी के अलावा पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंच गए, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है, इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस तलाश रही है, घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी ने बताया है पर्स लूटने का विरोध करने पर महिला को स्कूटी सवार बदमाशों ने गोली मारी थी, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है, बहुत जल्द घटना का अनावरण किया जाएगा, उन्होंने कहा है पुलिस इस घटना को चैलेंज के रूप में ले रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *