Thursday , December 12 2024

जमकर सुर्खियाँ बटोर रहा Bigg Boss OTT, अक्षरा सिंह और निशांत भट्ट के बीच हुई तीखी लड़ाई

बिग बॉस ओटीटी के लेटेस्ट एपिसोड में घर की बॉस लेडी अक्षरा सिंह और निशांत भट्ट के बीच हुई झड़प सुर्खियों में छाई हुई है. इस लड़ाई की शुरुआत जीशान के कैप्टन प्रतीक को की गई शिकायत के साथ हुई थी.

हालांकि कैप्टन प्रतीक ने इस मामले में निष्पक्ष रहने की कोशिश की. वहीं इसे लेकर अक्षरा ने कहा कि ये आपसी सहमति से किया जाना चाहिए और किसी से जबरदस्ती ना हो.

निशांत कहता है कि वो उनसे बात भी नहीं कर रहा और वो उनकी बात की बीच में आई है. उलझ पड़ीं. हालांकि इस जबरदस्त बहस के बीच घर के कैप्टन प्रतीक अक्षरा को शांत करते हुए दिखाई देते है.

इस बीच अक्षरा कोने में चली जाती हैं और शमिता प्रतीक से उन्हें शांत करने के लिए कहती हैं. गुस्से से आग बबूला हुई भोजपुरी एक्ट्रेस कहती हैं कि मैं बिहार, यूपी से आती हूं जहां मैं को हम कहते हैं.