Tuesday , November 5 2024

ऑनलाइन क्लास के दौरान महिला के साथ टीचर की हुई बहस, फिर घर में लटकता मिला युवक का शव

केरल के एक स्कूल में शिक्षक व कला निदेशक के पद पर तैनात व्यक्ति के ऊपर कुछ लोगों ने हमला किया।  शिक्षक ने आत्महत्या कर ली। घटना वेंगर थाना क्षेत्र की है,  44 वर्षीय व्यक्ति का शव उसके ही घर में लटकता मिला।

पुलिस का कहना है कि मृतक सुरेश चालियथ ने शनिवार सुबह अंतिम सांस ली। पुलिस ने बताया कि जानकारी के मुताबिक शिक्षक की उसके छात्र की मां के साथ बहस हुई थी। लेकिन, इसकी शिकायत पुलिस के पास नहीं थी। हालांकि, पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ऑनलाइन क्लास के दौरान एक छात्र की मां के साथ सुरेश की बहस हुई थी। घर पर हमला बोलने वाले लोग सुरेश से उसी बारे में बात कर रहे थे। उनके दोस्त ने बताया कि वे लोग सुरेश को घसीटते हुए एक गाड़ी में ले गए और उन्हें एक जगह पर ले जाकर छोड़ दिया।