Wednesday , June 7 2023

यूपी के डीजीपी मुकुल गोयल ने दी स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामना कहा, “पुलिस जनता के सहयोग के लिए…”

75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यूपी के डीजीपी मुकुल गोयल ने सिग्नेचर बिल्डिंग स्थित पुलिस मुख्यालय में झंडा रोहण कर सबको बधाई दी.

आज का दिन हमारे जीवन में देश भक्ति का संचार करता है. पिछला एक वर्ष हम सबके लिए चुनौतीपूर्ण रहा है. इस दौरान यूपी पुलिस ने आम जनता की सहायता की. कोरोना के दौरान नियमों का अनुपालन कराया.

प्रदेश के पुलिस मुखिया ने कहा कि, साथ ही प्रत्येक थाने पर महिला हेल्प डेस्क बनाये गए, पिंक बूथ बनाये गए हैं. उन्होंने कहा कि, प्रदेश में गैंगेस्टर अधिनियम के अंतर्गत 1800 करोड़ से ज्यादा जमीन को खाली कराने व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई.

इस अवसर पर डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया. उधर, लखनऊ पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने तिरंगा फहराया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *