Sunday , April 2 2023

करीना कपूर ने Taimur और Jehangir को लेकर किया बड़ा खुलासा कहा,” मैं नहीं चाहती कि ये दोनों…”

करीना कपूर खान इन दिनों अपने छोटे बेटे जेह के नाम को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है. हाल ही में बेबो और सैफ जेह को लेकर नाना रणधीर कपूर के घर पहुंचे थे. जहां उन्होंने जेह का चेहरा मीडिया से बिल्कुल नहीं छुपाया.

करीना ने आगे कहा कि, मैं चाहती हूं कि मेरे दोनों बेटे पूरी तरह अच्छे इसान बनें, मैं चाहती हूं कि लोग कहें कि वो अच्छे तरह से शिक्षित और दयालु हैं. और मैं नहीं चाहता कि वो फिल्मी दुनिया में कदम रखें. या फिल्म स्टार बने. मुझे खुशी होगी अगर टिम आता है और मुझसे कहता है कि मैं कुछ और करना चाहता हूं. या माउंट एवरेस्ट पर चढ़ना उसकी पसंद हो. मैं उन्हें हर चीज में सपोर्ट करूंगी.

करीना ने ये भी बताया कि, जब मैं पैपराजी के लिए पोज़ देती हैं तो सैफ अक्सर मेरा मजाक उड़ाते हैं. वो मुझे ये कहते हुए चिढ़ाते है कि, मां खुशी-खुशी फोटो खिंचवा रही होती है, तो बच्चे अपने मम्मा को पोज़ देते हुए देखते हैं और उसके नक्शेकदम पर चलते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *