Friday , December 13 2024

सोनम कपूर की बहन ने ब्वॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, सोशल मीडिया पर सुर्खियाँ बटोर रही ये तस्वीर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की बहन रिया कपूर की उनके ब्वॉयफ्रेंड करण बूलानी से बीती रात शादी हो गई. दोनों एक दशक से भी ज्यादा वक्त से रिलेशनशिप में थे.

अनिल कपूर अपने घर के बाहर जमा मीडियाकर्मियों को मिठाई बांटने के लिए निकले और उनसे रिया और करण को आशीर्वाद देने के लिए कहा. अनिल कपूर ने मिठाई बांटते हुए मीडिया से कहा, “दिल से दे रहे हैं, आशीर्वाद दो, ब्लेसिंग दो, आप लोगों की शुभकामनाएं, आप लोगों का विशेज, बहुत-बहुत धन्यवाद. जैसे सोनम को आपने विश किया, आज रिया को विश कीजिये, प्लीज.”

रिया और करण साल 2009 से डेटिंग कर रहे हैं और अक्सर एक-दूसरे के लिए इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हैं. कथित तौर पर दोनों की मुलाकात ‘आयशा’ की मेकिंग के दौरान हुई थी. इससे पहले, 2013 में, ऐसी खबरें थीं कि वे शादी के बंधन में बंध सकते हैं, लेकिन उन्होंने और सोनम ने ट्विटर पर स्पष्ट किया कि यह खबर झूठी थी.