Tuesday , November 5 2024

पान कुमार इंटरनेशनल स्कूल में प्रबंधक कैलाश यादव ने फहराया ध्वज

इटावा

पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल इटावा में आज स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री शिवपाल सिंह यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रसपा एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने ध्वजारोहण कर सभी शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण किया। उनके साथ पूर्व विधायक श्री रघुराज सिंह शाक्य केके यादव आशीष पटेल सहित अन्य नेता भी उपस्थित रहे। इससे पूर्व प्रबंधक कैलाश चंद्र यादव एवं पान कुंवर स्कूल के सभी शिक्षकों ने राष्ट्रगान गाकर एवं नारे लगाकर राष्ट्र के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की ।इस अवसर पर बोलते हुए माननीय शिवपाल जी ने उपस्थित सभी जनों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं कहा कि यह देश किसानों और जवानों का देश है और किसानों और जवानों के ही हालात आज ठीक नहीं है। अंत में प्रबंधक कैलाश यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया ।इस कार्यक्रम में विद्यालय के स्टाफ के साथ श्री सुरेश यादव रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेंट, श्री अभय यादव एवं श्री विनोद यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन अखिलेश भदौरिया ने किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में मनीष यादव ,गौरव यादव, गौरव वर्मा सनी यादव एवं खुशी टंडन का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर उभरते हुए युवा कवि वैभव यादव भी उपस्थित रहे।