Tuesday , December 10 2024

एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए पर्सनल और पेंशन लोन लेना किया और भी आसान, ऐसे करें अप्लाई

देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अपने ग्राहकों के लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। एसबीआई (SBI) ने खुद इसकी जानकारी दी है।

स्‍टेट बैंक ने इन इसके अलावा भी कई स्‍कीम्‍स और ऑफर्स का ऐलान किया है. होम लोन के बाद अब ग्राहकों को तोहफा देते हुए कार लोन से भी 100 फीसदी प्रोसेस‍िंग फीस को माफ कर दिया है. एसबीआई ग्राहक कार लोन्‍स पर इसके अलावा 90 फीसदी तक ऑन-रोड फाइनेंसिंग की सुविधा भी देगा. मलतब अगर आप एसबीआई ग्राहक हैं और कार खरीदने की प्‍लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास बढ़‍िया मौका है.

एसबीआई के YONO ऐप के जरिए कार लोन के लिए आवेदन करने पर ग्राहकों को ब्‍याज दर में 0.25 फीसदी की छूट मिलेगी. इस प्रकार SBI YONO ऐप से कार लोन के लिए आवेदन करने पर सालाना 7.5 फीदी की दर से ही ब्‍याज देना होगा.

कोई व्यक्ति एसबीआई की डिजिटल सर्विस योनो एसबीआई (YONO SBI) के माध्यम से होम लोन के लिए आवेदन कर सकता है। इसके अलावा, एसबीआई ने 7208933140 नंबर जारी किया है। होम लोन के लिए व्यक्ति इस नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।

एसबीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि लोन सेंक्शन होना कई बातों पर निर्भर करता है, जिसमें इनकम, गिरवी करने के लिए सामान, वर्तमान कर्ज, क्रेडिट हिस्ट्री, फिजिबिलिटी आदि शामिल है यानी बैंक जब भी लोन देता है तो इसमें इन बातों का ध्यान रखा जाता है।