Friday , September 13 2024

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया, 6 सितम्बर तक करें अप्लाई

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU), लखनऊ में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. 13 अगस्त 2021 से विभिन्न ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई हैं.

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 6 सितंबर है. जबकि उम्मीदवार 7 सितंबर 2021 तक अपने आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं. शुल्क ऑनलाइन मोड के माध्यम से जमा किया जाएगा.

एडमिशन से इससे संबंधित अधिक जानकारी और ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए छात्र – https://bbauet.nta.nic.in या www.nta.ac.in पर विजिट कर सकते हैं. विश्वविद्यालय ने कहा है कि प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी.