Friday , December 13 2024

इंडियन आइडल 12: उत्तराखंड के निवासी पवनदीप राजन ने जीती ट्रॉफी व हाथ लगा ये बड़ा इनाम

उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले पवनदीप राजन ने ‘इंडियन आइडल सीजन 12’ की ट्रॉफी जीत ली है. ‘द ग्रेटेस्ट फिनाले एवर’ में विजेता घोषित होने के बाद उन्हें 25 लाख रुपये का चेक और एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर ईनाम में मिली.

पवनदीप राजन शो के सबसे मजबूत और ट्रॉफी के पहले दावेदार माने जा रहे थे. शो में पवनदीप राजन विनर बनें जबकि उनकी को-कंटेस्टेंट अरुणिता कांजीला पहली रनरअप और सायली कांबले दूसरी रनरअप बनीं.

पवनदीप ने अपनी यात्रा में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, “शो के निर्माताओं से लेकर संगीतकारों, हमारे कोचों और मेरे साथी प्रतियोगियों तक, यह ट्रॉफी आप सभी की है. आप सभी का बहुत धन्यवाद.”

पवनदीप राजन ने कहा, “इंडियन आइडल सीजन 12 का हिस्सा बनना एक सपने के सच होने जैसा था और फिर टॉप 6 का हिस्सा बनना अद्भुत था, लेकिन खिताब जीतना अविश्वसनीय है..”