Saturday , March 25 2023

खराब क्वालिटी का हेयर कलर आपके बालों को पहुंचा सकता हैं नुकसान, जरुर देखें

आजकल के फैशन के युग में महिलाएं अपने लुक में नए-नए बदलाव करती हैं. ऐसे में अपने लुक और फैशन में बदलाव के लिए वह नया हेयर स्टाइल भी ट्राई कर सकती हैं.

इसके लिए बालों कलर और हाइलाइट करना एक आम बात हो गई है. यह आपकी पर्सनालिटी में एक नया लुक के साथ-साथ चार्म भी लेकर आता है. लेकिन, बालों को कलर और हाइलाइट कराने में बहुत पैसे लगते हैं.

बालों को कलर करने से पहले इस चीज का चुनाव करना बहुत जरूरी है कि हम सही कलर का इस्तेमाल करें. आप इसके लिए रेड कलर, डार्क ब्राउन कलर या हल्के रंग के कलर का चुनाव कर सकती हैं.

घर पर कलर तैयार करने के लिए बालों को सबसे पहले हाइलाइट कलर बनना जरूरी है. इसे आप प्लास्टिक की कटोरी में बना सकते हैं. सबसे पहले बाउल में कलर पाउडर निकालें और उसमें डेवलपर को मिक्स कर दें. अब इसे मिक्स कर दें. ध्यान रखें की इसमें लम्स ना पड़े.

इसके लिए आप सीधे शैंपू का इस्तेमाल ना करें और पानी से बालों को धोएं और बाद में कंडीशनर का केवल इस्तेमाल करें. यह बालों को स्मूथ और शाइनी बना देगा. इसके बाद आप हेयर सीरम भी लगा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *