Friday , September 13 2024

इटावा में युवक से मोबाइल लूटा

 

 

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। बीती रात कचौरा बाईपास पर एक युवक को मोबाइल पर बात करते समय लूट लिया गया। लुटेरे उसका 19 हजार रुपए कीमती मोबाइल व 12 हजार रुपए की नकदी लूट ले गए।।
सिद्धार्थपुरी मोहल्ले के शिव प्रकाश पुत्र रामनारायण ने बताया कि वह बीती रात 9:30 बजे के आसपास आधार ढाबे पर खाना खाने गया था तभी उसके मोबाइल पर कोई कॉल आई तो वह बात करते हुए 20 मीटर दूर बाहर सड़क पर आ गया। इसी दौरान नहर पुल की ओर से तहसील की ओर एक बाइक पर सवार तीन युवक आए जिनकी उम्र 18- 20 साल रही होगी तीनों युवक अपने मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे। उन्होंने बाइक रोककर शिव प्रकाश से इटावा का रास्ता पहुंचा और दो बाइक सवार युवकों ने घेर लिया। बाइक पर पीछे बैठने वाले युवक ने शिव प्रकाश की कनपटी पर तमंचा लगा दिया और दूसरे हाथ से पिस्टल निकाल ली। बाइक पर बीच में बैठने वाले युवक ने पेट पर चाकू लगा दिया जिससे शिव प्रकाश डर गया। लुटेरों ने डराते धमकाते हुए ₹19 हजार का वीवो मोबाइल व पर्स में रखे ₹12 हजार छीन लिए और फरार हो गए। सूचना पर शीघ्र पहुंची पुलिस ने रात में ही मौका मुआयना किया। नजदीकी पेट्रोल पंप का सीसीटीवी फुटेज भी देखा गया लेकिन लुटेरों की पहचान नहीं हो सकी है।