Wed. Feb 19th, 2025

 

सावन महीने के आखिरी सोमवार को बसरेहर ब्लाक के खिड़ीसर ग्राम पंचायत के रामनगर गांव की ग्रामीण महिलाओं ने रोड व चलते रास्ते की पूजा आरती की ,महिलाओ ने बताया कि आज सावन का आखिरी सोमवार है और हम सब इस रास्ते और सडक की पूजा इसलिए कर रहे है कि जो लोग लोग भी अपने वाहन से या पैदल सुबह से शाम तक सड़को पर आते जाए है भगवान भोलेनाथ उन्हें लंबी उम्र दे और वो सुरक्षित अपने घर और अपने परिवारों तक पहुँचे कोई भी व्यक्ति सड़क हासे का शिकार न हो हम सब भगवान शिव का ध्यान रखकर प्रभु से बंदना करते है कि सभी वाहन चालकों को सुरक्षित घर तक पहुंचने की दुआ के साथ इस पावन पर्व की विदाई करे।

By Editor