Wednesday , March 29 2023

इटावा के भरथना में आन बान शान से फहराया तिरंगा

 

अरुण दुबे

भरथना

आन-वान और शान से तिरंगा फहराया गया,पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अमर बलिदानियों को नमन किया।समारोह में क्षेत्रीय विधायक सावित्री कठेरिया की भी प्रमुख मौजूदगी रही।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद के तत्वाधान में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में चैयरमेन हाकिम सिंह ने ईओ रामआसरे कमल आदि की मौजूदगी मे मोहल्ला सब्जी मंडी में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं पर पुष्पहार पहना कर नमन किया,बालूगंज स्थित शहीद पार्क में पं0 चंद्र शेखर आजाद आदि की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए वही मोहल्ला पुराना भरथना में स्थित शहीद स्तंभ पर अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इससे पहले नगर पालिका परिषद के कार्यालय,शहीद पार्क व शहीद स्तंभ पर गरिमामय माहौल में आन-वान और शान से ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान का आयोजन किया गया।

समारोह के दौरान सभासद/प्रतिनिधि दलवीर सिंह,गुरुनारायन कठेरिया, हरिओम दुबे,विपिन पोरवाल, रोहित यादव,ब्रजेश यादव,सुशील पोरवाल नानू,राजू शुक्ला,शशांक यादव आदि के अलावा पालिककर्मियो की मौजूदगी रही।संचालन सत्यप्रकाश यादव राजा एड0 ने किया।

इसके अलावा खंड विकास अधिकारी कार्यालय में ब्लॉक प्रमुख विनोद दोहरे,बीडीओ प्रतिमा शर्मा व पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव आदि की मौजूदगी में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया,वही एस ए वीं इंटर कॉलेज भरथना में प्रबंधक मृत्युंजय चौधरी की अगुवाई में अध्यक्ष ब्रज मोहन मिश्रा व प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार आदि की मौजूदगी में ध्वजारोहण के साथ समारोह मनाया गया।

फ़ोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *