Thursday , November 7 2024

अफगानिस्तान में दिल देहला देने वाले हालातो पर हेमा मालिनी ने जताई चिंता कही ये बड़ी बात…

अफगानिस्तान में चल रहे राजनैतिक गतिरोध पर बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस हेमा मालिनी अफगानिस्तान के हालात पर चिंता जताई है.सॉन्ग ‘क्या खूब लगती हो’ को काबुल में ही शूट किया गया था. इसमें फिरोज खान भी थी.

फिरोज खान पहले एक्टर-प्रोड्यूसर थे, जो सिनेमा के इतिहास में पहली बार बॉलीवुड को काबुल लेकर गए थे. धर्मात्मा’ पहली हिंदी फिल्म भी थी जिसमें अफगानिस्तान की पारंपरिक लड़ाई को दिखाया गया था.

हेमा मालिनी कहती हैं, “उस समय कोई समस्या नहीं थी, शांति थी और फिरोज खान ने पूरे ट्रिप को मैनेज कर लिया था और यह बहुत अच्छी तरह से व्यवस्थित शूटिंग थी.” हेमा मालिनी अफगानिस्तान के नागरिकों के लिए चिंतित हैं.

आज हेमा मालिनी साल 1974 में बनी इस फिल्म की शूटिंग के दिनों को याद कर रही हैं. वह काबुल से जुड़ी खूबसूरत यादों को शेयर कर रही हैं. लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं. इसने एयरपोर्ट को बहुत ही डरावना बना दिया है.”