Tuesday , September 26 2023


पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने मारी किशोर को गोली, फिर जो हुआ उसे सुनकर डर जाएंगे आप

भोजपुर के पीरो थाना क्षेत्र के हसन बाजार ओपी अंतर्गत पचरुखिया गांव में मंगलवार की सुबह हथियारबंद बदमाश ने एक किशोर को गोली मार दी. गोली लगने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

उन्होंने कहा कि मंगलवार की सुबह जब वह खेत जा रहे थे तभी दूसरे पक्षों द्वारा उन्हें घेर लिया गया और केस सुलाह कराने के लिए दबाव बनाया जाने लगा. इस बात को लेकर उनसे कहासुनी भी हुई थी.  तभी अपने दादा को देखकर दुर्गा साह बचाने आ गया. उसी दौरान एक बदमाश ने गोली चला दी.

गोली लगने के कारण खून काफी बह गया है और उसकी स्थिति काफी गंभीर है. एक्सरे रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की स्थिति के बारे में पता चल पाएगा. घटना की सूचना मिलते ही हसन बाजार ओपी इंचार्ज शिवेंद्र कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *