Saturday , September 7 2024

Ind vs Eng: टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड को लॉर्ड्स टेस्‍ट में 151 रन से दी करारी शिकस्‍त, यहाँ देखें पूरा मैच

विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टीम इंडिया (Team India) ने मेजबान इंग्‍लैंड को लॉर्ड्स टेस्‍ट में 151 रन से करारी शिकस्‍त दी. भारत ने मेजबान के सामने जीत के लिए 272 रन का लक्ष्‍य रखा था, जवाब में इंग्‍लैंड की 120 रन पर ही सिमट गई.

विदेशी सरजमीं पर टॉस हारने के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट मुकाबले जीतने के मामले में विराट कोहली अब पहले नंबर पर आ गए हैं. टॉस हारने के बाद कप्तान कोहली ने 6 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज कर ली हैं.

इससे पहले ये रिकॉर्ड पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नाम था जिन्होंने टॉस हारकर विदेशी धरती पर 5 टेस्ट मैच जीते हैं. इसके साथ ही, विराट कोहली लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी के बाद टेस्ट मैच जीतने वाले तीसरे कप्तान बनें हैं.

मोहम्‍मद शमी और जसप्रीत बुमराह दोनों ने अपनी गेंदबाजी के साथ साथ 89 रन की अटूट साझेदारी के दम पर भारत की जीत की नींव रख दी थी.  उन्‍होंने स्वीकार किया कि भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उनसे रणनीति गलती हुई और उन्होंने भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों को हल्‍के में लिया.