Monday , September 25 2023

कन्नौज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर साढ़े सात लाख बच्चो को खिलाई जायेगी औषधि

 

सीएमओ डॉ विनोद कुमार ने दी जानकारी

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विनोद कुमार ने बताया कि जनपद में 20 अगस्त से 29 अगस्त तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा जिसमे 724764 बच्चों को औषधि खिलाई जाएगी। प्रशिक्षित आशा व आंगनवाड़ी घर घर जाकर अपने सामने कीड़े की दवाई 01 से 19 वर्ष के बच्चों को खिलाएंगी। उन्होंने बताया कि बच्चों में अमूमन क्रमि संक्रमण होने से उनके शारीरिक एवं बौद्धिक विकास में बाधा उत्पन्न होती है।
डॉ कुमार द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के आयोजन हेतु 6 लाख 96 हज़ार 925 गोलियां सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निर्धारित बच्चों की संख्या के अनुरूप दी जा चुकी हैं एवं ब्लॉक स्तर पर संबंधित अधीक्षकों द्वारा आशा एवं आंगनवाडी कार्यकत्री को एनडीडी का प्रशिक्षण दे दिया गया है।
माइक्रो प्लान के अनुसार आशा एवं आंगनवाड़ी प्रत्येक घर जाकर अपने सामने एल्बेंडाजोल की गोली खिलाएंगे एवं संबंधित घर को मार्क कर टैली शीट भी भरेंगी। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी के माध्यम से बच्चों को प्रेरित कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपना अपना पूर्ण योगदान दिए जाने हेतु आग्रह पर किया।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम मोहन तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित संबंधित चिकित्सक व अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *