Friday , April 26 2024

इटावा के भरथना में निजी खर्चे पर जेसीबी मशीन से माइनर की हुई सिल्ट सफाई

 

भरथना

अरून दुबे

क्षेत्र के भैसाई,मकारा आदि गाँव के अरुण यादव बबलू पूर्व प्रधान, हरि,विनोद यादव,प्रेम सिंह, तेज सिंह,प्रमोद कुमार,राकेश कुमार आदि ने बताया कि बहारपुर नहर से निकले ऊमरसेन्डा माइनर जोकि जारपुरा की ओर जाता है, की बीते कई वर्षों से सिल्ट सफाई नही होने से आसपास के कई गांव भैसाई,मकारा,रमायन,थरी, दडियन,जारपुरा आदि के किसान खेत में पानी नही पहुचने से परेशान थे,कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई।इसके बाबजूद माइनर की सिल्ट सफाई का कार्य नही होने पर आसपास के कई किसानों के साथ मिलकर आपस में चंदा करके जेसीबी मशीन मंगाकर माइनर की लगभग 2 किलोमीटर रमायन गांव तक सिल्ट सफाई का कार्य किया जा रहा है,मौजूद लोगों के मुताबिक माइनर से सिल्ट सफाई होने से सैकड़ो बीघा खेत की सिंचाई करने में किसानों को सुविधा व सहूलियत मिलेगी।

फ़ोटो