Wed. Feb 19th, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  कोविड प्रबंधन को लेकर विपक्ष द्वारा सरकार पर उठाए जा रहे सवालों पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि जब तक कोई पक्का इलाज नहीं आ जाता, तब तक वैक्सीन ही कोरोना संक्रमण के खिलाफ सुरक्षा कवच है, लेकिन कुछ लोगों ने जनता को गुमराह किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सबसे बड़े अपराधी हैं इन लोगों ने जघन्य अपराध किया है ऐसे अपराधियों को कटघरे में खड़ा करना चाहिए।सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, लेकिन जब अब्बाजान लगवाते हैं तो कहते हैं कि हम भी लगवाएंगे।

योगी ने कहा, जब प्रदेश में कोविड की आहट हुई तो बहुत सी चुनौतियां सामने थीं। हमे 24 करोड़ जनता के जीवन को बचना था आजीविका को भी। यूपी पहला राज्य था जिसने भरण-पोषण भत्ता मुफ्त राशन देना शुरू किया। हम आभारी हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिन्होंने प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना शुरू की आज 15 करोड़ लोग मुफ्त राशन पा रहे हैं।