Saturday , May 4 2024

उत्तर प्रदेश: राष्ट्रगान का अपमान करने वाले नेताओं और अफसरों ने सोशल मीडिया यूजर के खिलाफ की FIR

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में 15 अगस्त के दिन राष्ट्रगान बजने के दौरान ही कुछ नेता और अफसर टहलते नजर आए थे. नेताओं और अफसरों ने अपनी गलती पर माफी मांगने की बजाय सोशल मीडिया यूजर पर ही वीडियो को वायरल करने का आरोप लगाया और  एफआईआर दर्ज करा दी.

बांदा सिटी के डिप्टी एसपी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के प्रतिनिधि की ओर से वायरल वीडियो के संदर्भ में आईटी एक्ट का एक मुकदमा दर्ज करवाया गया है. केस की विवेचना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा की जा रही है.

बांदा के नवाब टैंक में नवनिर्मित 151 फुट ऊंचे झंडे के ध्वजारोहण के दौरान राष्ट्रगान के बीच से ही नेता और अफसर चलते बने. राष्ट्रगान के बीच से ही सांसद आरके पटेल, चारों बीजेपी विधायक, बीजेपी के कई नेता, कमिश्नर, आईजी, डीएम, एसपी व अन्य अफसर वहां से हटकर कहीं और जाते दिख रहे हैं.