Monday , September 25 2023

ENG vs IND: विराट ब्रिगेड ने एक बार फिर पेश की एकता की मिसाल, 11 हीरो की टीम ने यूँ रचा इतिहास

इंग्लैंड में लगातार दूसरे टेस्ट के लिए स्पिनरों पर एक विकेट के लिए भी निर्भर नहीं रहने वाली भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने सोमवार को लॉर्डस स्टेडियम में टीम को शानदार टेस्ट जीत दिलाने में मदद की। यह सब नई आक्रामक विकेट लेने वाली गेंदबाजी के कारण संभव हुआ। लॉर्डस में दूसरे टेस्ट में जीत इस साल विदेश में पांच टेस्ट में से भारत की तीसरी जीत थी। इनमें से दो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, जबकि एक इंग्लैंड में आई है।

गावस्कर-तेंदुलकर-द्रविड़ से आगे निकलकर यह सिलसिला विराट कोहली तक पहुंचता है. लेकिन अब नया भारत है. भारतीय टीम वनमैन आर्मी की अपनी छवि तोड़कर बाहर आ गई है. अब विराट ब्रिगेड में हर खिलाड़ी मैच विनर है. हर खिलाड़ी हीरो है.

साल 2021 में हमने एक-दो नहीं, कई बार देखा कि जब भारत के सितारा खिलाड़ी किसी वजह से टीम से बाहर थे या आउट हो गए थे, तो युवा और कम नाम वाले खिलाड़ियों ने मोर्चा संभाला. साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया हमारी इस खूबी का शिकार हुआ. भारतीय टीम ने सिडनी में कंगारुओं से लगभग तय जीत छीनी और फिर ब्रिस्बेन में पटकनी भी दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *