Tuesday , March 28 2023

 मथुरा बैंच प्रैस पावर लिफ्टिंग में इकरा बानो ने जीता गोल्ड*

मथुरा से अजय ठाकुर

मथुरा की आयरन किंगडम फिटनेस जिम में आयोजित हुई मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में गोवर्धन के गाँव नीमगाँव की अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी इकरा बानो ने 57 किग्रा भार में गोल्ड मेडल जीतकर एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
विदित हो कि इकरा जापान में भी जाकर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं,उन्होंने इस जीत का श्रेय अपने माता-पिता और कोच अस्मा अल्वी खान को दियाहै। इस मौके पर गोवर्धन क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी चौ.प्रीतम सिंह ब्लॉक प्रमुख विपिन सिंह व प्रधान डॉ देवेंद्र सिंह ने इकरा बानो को बधाई देते हुए कहा कि इकरा बहुत मेहनती हैं और मैंने उनकी मेहनत को बहुत करीब से देखा है और इसमें कोई शक नहीं वे क्षेत्र का नाम विश्व पटल पर भी करेंगी।इस दैरान पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन आगरा के अध्यक्ष डॉ. गिरीश दिवाकर,उपाध्यक्ष खुश्बू रानी,सचिव प्रदीप शर्मा,सदस्य हेमन्त और इकरा के कोच अश्मा खान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *