अरुन दुवे
भरथना

भरथना रेलवे स्टेशन के पश्चिमी ओर स्थित रेलवे फाटक संख्या 21 के नजदीक कँधेसी पचार गांव के सामने मंगलवार की रात करीब 11 बजे कानपुर से इटावा की तरफ जा रही फरक्का स्पेशल ट्रैन की चपेट में आने से नितिन प्रजापति 21 पुत्र राजेश प्रजापति निवासी कँधेसी पचार भरथना की मौत हो गई।घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव का पंचनामा भर जिला पोस्टमार्टम ग्रह भेजा

By Editor