Friday , December 13 2024

औरैया,योजनाओं के लंबित आवेदनों का शीघ्र करें निस्तारण – डीएम

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

 

औरैया  को डीएलआरसी बैंकर्स (जिला स्तरीय समीक्षा समिति) की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक का आयोजन अग्रणी जिला प्रबंधक ने किया गया।
जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने समस्त बैंकों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में ऋण जमा अनुपात में वृद्धि पीएमईजीपी, पीएम स्वानिधि योजना, एनआरएलएम, ओडीओपी व अन्य सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा जिला अग्रणी प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि सभी बैंको की मानीटरिंग करते रहे। उन्होंने सभी बैंकों के जिला समन्वयकों को निर्देशित किया कि बैठक में स्वयं अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। जिलाधिकारी द्वारा समस्त बैंकों को निर्देशित किया गया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लंबित आवेदनों का अतिशीघ्र निस्तारण किया जाए। प्रत्येक ग्राहक को संतुष्ट करें यदि उसकी कोई समस्या या शिकायत हो तो उसका निस्तारण कराया जाये। स्वयं उपस्थित रहकर जनता की शिकायतों को सुनें। किसी भी व्यक्ति को बेवजह परेशान न किया जाये साथ ही कहा कि स्वयं सहायता समूहों पर विशेष ध्यान दें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह व समस्त बैंको के प्रतिनिधि मौजूद रहे।