Friday , January 17 2025

 मथुरा दण्डवती परिक्रमा लगाने आए किशोर की राधाकुण्ड में सीढ़ी पर से पैर फ़सनल कर डूबने से हुई मौत

 

मथुरा से अजय ठाकुर

राधाकुण्ड – बुधवार को राधाकुण्ड में स्नान करने गए 13 वर्षीय किशोर आर्यन राठौर पुत्र राहुल राठौर की डूबकर मौत हो गई। मृतक किशोर अपने चाचा सूरज राठौर के साथ श्री गिरिराज जी की दण्डवती परिक्रमा करने नोएडा से आया था तथा दण्डवती परिक्रमा में उनकी सेवा कर रहा था।
जैसे ही किशोर के डूबने की खबर राधाकुण्ड में फैली तो हड़कम्प मच गया। स्थानीय गोताखोर विष्णु ने लगभग 20 मिनट की मशक्कत के बाद किशोर को बाहर निकाला और गोवर्धन स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना अध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने बताया पंचनामा भरकर किशोर का शव परिजनों को सौंप दिया है।