Saturday , November 9 2024

इटावा एसएसपी ने त्योहारों के मद्देनजर बकेवर क्षेत्र में किया पैदल मार्च

तरून तिवारी

बकेवर इटावा।
मोहर्रम व रक्षाबंधन त्यौहार के मद्देनज़र थाना बकेवर पुलिस ने कस्बा बकेवर लखना महेवा व क्षेत्र में वरिष्ठ उपनिरीक्षक के नेतृत्व में सभी चौकियों व थाना पुलिस के साथ पैदल कस्बा के बाजार व गली मुहल्लों का फ्लैग मार्च किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा बृजेश सिंह के निर्देशन में बकेवर थाना पुलिस ने वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुं कामिल के नेतृत्व में कस्बा लखना बाईपास तिराहे से कालिका मुहाल,गंज मुहाल,सर्राफा बाजार होते हुए पुराना नहर पुल तक पैदल फ्लैग मार्च करते हुए मोहर्रम व रक्षाबंधन का त्यौहार शान्तिपूर्ण ढंग से सौहार्द के साथ मनाने की अपील की।
इस फ्लैग मार्च में मुख्य रुप से कार्यवाहक लखना चौकी प्रभारी संजीव कुमार,उपनिरीक्षक नितिन चौधरी,देवीचरण शाहू,मनीष कुमार के अलाबा थाना बकेवर, पुलिस चौकी लखना,बराउख,महेवा,अहेरीपुर,बिजौली का पुलिस फार्स साथ रहा।