Friday , April 26 2024

*न. प. कुसमरा में गहराया पेय जल संकट , ग्रामीणों ने किया

नवीन पांडेय
कुसमरा :
*न. प. कुसमरा के वार्ड नंबर दो नगला भूपति में पिछले एक महीने से सरकारी हैंडपंप खराब होने से ग्रामीण इस भीषण गर्मी में पेयजल संकट के दौर से गुजर रहे हैं |*
*ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक महीने से गाँव के ही तीन सरकारी हैंडपंप खराब पड़े है | हैंडपंप के खराब होने की वजह से सुबह-शाम महिलाएं, बच्चों और बुजुर्गों को घर से दूर जाकर पेयजल की व्यवस्था करनी पडती है |*
*नगला भूपति निवासी बंटू ने बताया कि नगर पंचायत कुसमरा में हैंडपंप खराब होने की लिखित सूचना देने पर भी कोई सुनवाई नही हो रही है | परिणामस्वरूप हम सभी भीषण गर्मी में भी काफी दूर जाकर पेयजल की व्यवस्था करने को मजबूर हैं |*
*ग्रामीणों ने जिलाधिकारी मैनपुरी के समक्ष पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग करने की बात कही है । मांग करने वालों में मुन्नी देवी , रीमा , कामिनी , सीमा , रेखा , सरला , पूजा , निधि , सुषमा , कमलेश , प्रेम लता , सुनीता , रोशनी आदि शामिल हैं ।*