Wednesday , June 7 2023

25 अगस्त तक काली पट्टी बांधकर करेंगे शिक्षण कार्य

 

कन्नौज। माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट की जिला उपाध्यक्ष अंकिता पांडेय ने दो पालियों में कक्षाये संचालित करने को सरकार का गलत निर्णय करार दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों को डबल शिफ्ट में काम करने के लिए बाध्य कर रही है। उन्होंने कहा विधालय में पहले से ही स्टाफ कम है तो फिर दो पालियों में कैसे शिक्षण होगा। कई शिक्षक दूर से आते हैं।
विद्यालयों को दो पाली में चलाये जाने से शिक्षकों को साढ़े आठ घंटे विधालय में रुकना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार समाज मे शिक्षकों के विरुद्ध दुष्प्रचार कर रही है जबकि शिक्षक राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका अदा करते हैं।
उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने दायित्व के प्रति सजग है और सरकार के इस निर्णय का विरोध करने के लिए 25 अगस्त तक काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *