Sunday , September 24 2023

उन्नाव राजकीय आश्रम पद्धति द्वारा संचालित विद्यालय में प्रवेश प्रारंभ

प्रमोद अवस्थी

जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 नीलम सिंह ने बताया कि समाज कल्याण विभाग उ0प्र0 शासन द्वारा जनपद में संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय न्योतनी, तहसील हसनगंज, उन्नाव में शैक्षिक सत्र 2021-22 हेतु कक्षा-06 में प्रवेश हेतु कुल 70 स्थान रिक्त हैं, जिसमें कक्षा 06 में प्रवेश प्रक्रिया परीक्षा के आधाार पर मेरिट के माध्यम से किया जायेगा एवं कक्षा 11 में मानविकी एवं विज्ञान संकाय में प्रवेश हेतु 70 स्थान रिक्त हंै, जिसमें प्रवेश कक्षा 10 में प्राप्त अंको की मेरिट के आधार पर होगा। प्रवेश हेतु आवेदन पत्र विद्यालय के कार्यालय से दिनांक 21.08.2021 से किसी भी कार्य दिवस में 28 अगस्त 2021 तक निशुल्क प्राप्त एवं जमा किये जा सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। प्रवेश सम्बन्धी अन्य किसी जानकारी हेतु विद्यालय के मोबाइल नम्बर-9305926023 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *