Saturday , September 30 2023


मैनपुरी बस सेवा बंद होने से यात्री परेशान

नवीन पांडे
कुसमरा। रामनगर से मैनपुरी होते हुए आगरा जाने वाली बस सेवा काफी दिनों से बंद है। जिससे व्यापारी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारी राजेश कुमार ने बताया कि वह इसी बस से आगरा का बाजार करने जाते थे। जो काफी दिनों से बंद चल रही है। अब रक्षाबंधन का त्यौहार आने पर उनको काफी परेशानी हो रही है। वहीं यात्रियों ने बताया कि वह सुबह इसी बस से ड्यूटी करने मैनपुरी जाते थे। अब वह प्राइवेट बस से जाते हैं जिसका किराया परिवहन विभाग की बस से ज्यादा है और समय भी ज्यादा लगता है। परिवहन विभाग ने बिना सूचना दिए ही काफी समय से इस रूट की बस बंद कर दी है। अब यात्री प्राइवेट बस का सहारा लेते हैं वहीं प्राइवेट बस चालक यात्रियों से 30 किलोमीटर दूरी के 70 रुपये किराया वसूलते हैं। जिससे उनकी जेब पर काफी असर पड़ता है। कहीं इस रोड पर जब परिवहन विभाग की बस चलती थी।तो उसका किराया 30 रुपये लगता था जो अब प्राइवेट बस वाले ज्यादा किराया वसूल रहे। यात्री लोगों ने जल्द बस सेवा शुरू कराने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *