Friday , March 29 2024

उन्नाव पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने दान में दी आई वैन

प्रमोद अवस्थी

पूर्व सांसद अन्नू टण्डन द्वारा सीतापुर आई हास्पिटल को दान की गई मोबाइल आई वैन का उन्नाव जिले में शुभारम्भ अन्नू टण्डन ने सिविल लाइंस उन्नाव स्थित एच0एन0डी0सी0टी0 ट्रस्ट कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के आँखों के मरीजों की समस्याओं के निराकरण के लिये रवाना किया।
पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने मोबाइल आई वैन रवाना करने से पूर्व अपने वक्तव्य में कहा कि सीतापुर आई हास्पिटल जैसे प्रतिष्ठित आँख के इलाज के संस्थान को मोबाइल आई वैन उन्नाव जिले के लिये दान करने का उद्देश्य ये है कि जिले में आँखों की समस्या से ग्रसित जनता को उनके क्षेत्र में ही उच्चकोटी के इलाज की व्यवस्था देने का है। पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने कहा कि उन्नाव की जनता के लिये मेरी ये सेवा अनवरत चलती रहेगी।
मोबाइल आई वैन के उन्नाव जिले में शुभारम्भ के मौके पर मौजूद सीतापुर आई हास्पिटल की मुख्य चिकित्साधिकारी कर्नल डा0 मधु भदौरिया नेे सम्बोधन में कहा कि उन्नाव जिले का सौभाग्य है कि जिले में अन्नू टण्डन जैसे समाजसेवी जनसेवा में सक्रिय भूमिका निभा रही है। उन्होंने आगे कहा कि अन्नू टण्डन द्वारा सीतापुर आई हास्पिटल को मोबाइल आई वैन दान देने से निश्चित तौर पर उन्नाव जिले के नागरिकों को इलाज की उचित व्यवस्था प्राप्त होगी।
पूर्व सांसद अन्नू टण्डन द्वारा दान की गई मोबाइल आई वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने के बाद मोबाइल आई वैन ने संचालन के पहले दिन काशीराम कालोनी में को मरीजों की जाँच कर दवा, चश्में का वितरण किया।
काशीराम कालोनी में मोबाइल आई वैन के जाँच कराने आये दुल्ला, राम खिलावन, अब्दुल, रामरती, अभिषेक, सुनीता आदि ने उक्त सुविधा पाकर अन्नू टण्डन के प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि आँखों के अच्छे इलाज के लिये लखनऊ या कानपुर जाना होता है जो गरीबों के लिये मुश्किल भरा होता है किन्तु अन्नू टण्डन द्वारा सीतापुर आई हास्पिटल को दान की गई मोबाइल आई वैन से घर के दरवाजे पर ही अच्छा इलाज मिल गया।
उक्त अवसर पर प्रमुख रुप से एच0एन0डी0सी0ट्रस्ट के अनूप कुमार मेहरोत्रा, विवेक शुक्ला, नीरु टण्डन, सबा अहमद, सीमा मेहरोत्रा, वीर प्रताप सिंह, अमित शुक्ला, अंकित सिंह परिहार, अजय श्रीवास्तव, संजय निगम, हृदय प्रकाश श्रीवास्तव, अबरार अहमद, जब्बार अकरम, दीपक श्रीवास्तव, उमा शंकर यादव, राज बहादुर सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।