Thursday , September 28 2023


बकायेदारों के कनेक्शन काटने गयी विधुत टीम पर हमला

बिछवां/मैनपुरी-   थाना क्षेत्र के गांव सुरजनपुर में विधुत बिल बकाया होने पर डिस कनेक्शन के लिए गई टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। साथ ही 2 लोगों के साथ मारपीट कर दी विधुत विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों के विरुद्ध मामला दर्ज कराने के लिए तहरीर थाना पुलिस को दी है।

विधुत उपकेंद्र सुल्तानगंज पर तैनात टी जी टू अविनाश कुमार पुत्र राम सहाय ने तहरीर देते हुए बताया कि वह अधिशासी अभियंता के निर्देशानुसार क्षेत्र के गांव सुरजनपुर में संविदा कर्मचारी परशुराम शैलेंद्र, मोहन, जितेंद्र, बृजेश, रामेंद्र के साथ एक कनेक्शन पर बकाया बिल होने पर उसका डिस्कनेक्शन के लिए गए थे। तभी उपभोक्ता कटोरी लाल पुत्र गंगादीन जिन पर 60000 से ऊपर बकाया था। तभी उसके परिवार के लोग शैलेंद्र, श्री पाल पुत्रगण करोड़ी लाल, विनोद पुत्र राधेश्याम, झंडू पुत्र मुकुट सिंह आ गए और उन्होंने एलानिया धमकी दी कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई कि हमारा कनेक्शन काट लोगे। मौके पर आये सभी लोग गाली गलौज करने लगे। जब गाली देने से मना किया तो आग बबूला होकर संविदा कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। जैसे तैसे विधुत विभाग की टीम ने वहां से भागकर जान बचाई। जिसपर आरोपियों ने जान बचाकर भाग रही विधुत टीम को जान से मारने की धमकी दी। मामले की तहरीर थाना पर दी गयी है। तहरीर प्राप्त होते ही पुलिस मामले की जांच करने में जुट गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *