Friday , December 13 2024

खेत पर गई युवती के साथ छेड़छाड़ मुकदमा दर्ज

फरिहा। थाना क्षेत्र में खेत पर गई किशोरी के साथ गांव में दावत खाने आए चार युवकों ने छेड़छाड़ की। घटना कि थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। केश पुरा निवासी 17 वर्षीय किशोरी खेत पर गई थी। वहां पर से चार युवकों ने पकड़ लिया। उसके साथ छेड़छाड़ की। जोड़ी चीखी चिल्लाई तो युवक वहां से भाग गए। मामला 13 अगस्त का बताया गया है। किशोरी ने मामले में रविंद्र राम अवतार योगेंद्र निवासी नगला कांस तथा ओमकार निवासी जलेसर एटा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। चारों युवक गांव में आयोजित किसी कार्यक्रम में दावत खाने आए थे। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।