Saturday , March 25 2023

औरैया,पीईटी परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की गई

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया 19 अगस्त 2021 – _आगामी 24 अगस्त को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने जिले के सभी केन्द्र संचालकों की बैठक आयोजित की। जिसमें उन्होने परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्षतापूर्वक, सकुशल संपन्न कराये जाने के निर्देश दिये है
गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आगामी 24 अग्रस्त को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021 की तैयारियों को लेकर केन्द्र संचालकों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक अर्हता परीक्षा पीईटी 2021 दो पालियों में आयोजित की जायेगी, जिसमें सवेरे 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली में शाम 3 बजे से 5 बजे तक परीक्षा संपन्न कराई जायेगी। परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्षतापूर्वक और सकुशल संपन्न कराये जाने के लिए सभी परीक्षा केन्द्र संचालक अपनी अपनी तैयारियों को पूरा कर ले। परीक्षा कार्य के लिए प्रेक्षकों, नोडल अधिकारियों, अपर जिलाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, समन्वयी पर्यवेक्षक, सहायक समन्वयी पर्यवेक्षक, केन्द्र अधीक्षक प्रधानाचार्य, सहायक केन्द्र अधीक्षक व परीक्षा सहायकों की तैनाती रहेगी। उन्होने कहा कि यह आयोग की एक महत्वपूर्ण परीक्षा है तथा परीक्षा को निर्धारित प्रक्रियानुसार सकुशल संपन्न कराये जाने के लिए प्रत्येक स्तर पर सतर्कता, सजगता, आत्मानुशासन एवं समय पालन जरूरी रहेगा। उन्होने परीक्षा में लापरवाही बरते जाने पर कार्यवाही करने की भी चेतावनी दी है। इस अवसर पर एडीएम रेखा एस चौहान जिला विद्यालय निरीक्षक सहित स्कूलों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *