Thursday , October 10 2024

इटावा भरथना के ज्योति एकैडमी में में रोपे गए तीन सौ पोधे पहुंचे

अरुण दुबे

भरथना

संत निरंकरी मिशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के तहत जयोत्री एकेडमी परिसर में दिनांक 21 अगस्त दिन शनिवार पूर्वाह्न 8 बजे विभिन्न प्रजाति के तीन सौ छाया-फलदार पौधे लगाए जाएंगे।

यह जानकारी भरथना शाखा के मुखी गौरव पाण्डेय व सेवादल संचालक गिरधारी लाल द्वारा संयुक्त रूप से दी।