Thursday , September 28 2023


इटावा जसवंत नगर समाधान दिवस का हुआ आयोजन सुबोध

सुबोध पाठ

जसवंतनगर/इटावा। तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 52 शिकायतें आईं जिनमें सिर्फ दो शिकायतों का समाधान किया गया।
जिलाधिकारी श्रुति सिंह के न पहुंचने पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में भाजपा नेता सुरेश चंद गुप्ता ने अहीर टोला मोहल्ले के एक गेस्ट हाउस को नगर पालिका परिषद के संरक्षण में रखे जाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया। महलई गांव के अतर सिंह ने अपनी एक ही शिकायत को लेकर ग्यारहवीं बार प्रार्थना पत्र दिया। उनका कहना था कि मोहब्बतपुर नगला भगत गांव में उनके खेत के पास चकरोड है जिसमें खोदे गए नाले में गांव का गंदा पानी डाल दिया जाता है जिससे उनके खेत में खड़ी फसलों को नुकसान होता है।
मोहब्बतपुर गांव की शांती देवी ने सिविल कोर्ट में वाद विचाराधीन व कोर्ट स्टे होने के बावजूद विपक्षी गणों द्वारा जबरन अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य करने से रोके जाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया। खेड़ा बुजुर्ग के जयपाल व संतकुमार ने गांव के ही नामजद विपक्षी द्वारा कृषि भूमि बेचने का दबाव बनाए जाने जमीन कब्जा कर पिस्टल दिखाकर धमकियां देने की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
आलमपुर गांव के श्याम सिंह पुत्र छंगेलाल ने गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा सरकारी हैंडपंप में समरसेबल डालकर निजी उपयोग करने की शिकायत की तो अपर जिलाधिकारी ने तत्काल उस समरसेबल को बाहर निकलवाने हेतु आदेशित किया। एक अन्य समस्या का समाधान भी किया गया।
इस दौरान उप जिलाधिकारी नंद प्रकाश मौर्य समेत तमाम विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *