Wednesday , December 4 2024

फिरोजाबाद दीवार गिरने से मासूम समेत तीन महिलाएं घायल

नरेंद्र वर्मा

शिकोहाबाद। बारिश और हल्की बूंदाबांदी के बाद धातरी गांव में कच्ची दीवार गिर पड़ी, जिससे परिवार की एक मासूम सहित तीन महिलाएं घायल हो गईं। परिजन तीनों को एंबुलेंस से लेकर अस्पताल आए।

धातरी निवासी नफीशा बेगम (27) पत्नी इसरार अली उर्फ औसाद का कच्चा मकान बना है। शनिवार को बारिस हुई थी, जिससे बारिश का पानी दीवार में मरता रहा। शनिवार सुबह अचानक मकान की दीवार गिर पड़ी। दीवार तेज आवाज के साथ गिरी, जिससे मोहल्ले के लोगों में भी सनसनी फैल गई। मलवे में तीन महिलाओं के दबने की जानकारी होते ही मोहल्ले के लोग एकत्रित हुए और आनन-फानन में तीनों को मिट्टी से निकाला। दीवार की चपेट में आने से नफीशा बेगम , साहिरा बेगम (35) पत्नी हुसियार अली और काजल पुत्री इसरार अली घायल हो गईं। परिजन घायलों को लेकर अस्पताल आए। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद तीनों को भर्ती कर लिया।