Saturday , July 27 2024

जनप्रतिनिधियों को फिरोजाबाद राखी बांध पुरानी पेंशन बहाली को सौंपा ज्ञापन

नरेंद्र वर्मा

शिकोहाबाद। प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर शनिवार को अटेवा का एक प्रतिनिधि मंडल जिला संयोजक धर्मेंद्र कुमार कृष्णज के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों से मिला। इस दौरान शिक्षिकाओं द्वारा जनप्रतिनिधियों को राखी बांधकर उनसे पुरानी पेंशन बहाली की मांग की ।

पेंशन राखी के नाम से घोषित इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष हर्षिता सिंह को शिक्षिकाओं ने राखी बांधी और आग्रह किया गया कि उचित मंच पर हमारी मांग को पहुंचाने का कार्य करें। इसके साथ ही ठाकुर जयवीर सिंह पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को राखी बांधी और पुरानी पेंशन बहाली की मांग से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। पूर्व मंत्री ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को जायज ठहराते हुए पुरजोर समर्थन किया। शासन स्तर तक मांग पत्र को पहुंचाने की बात कही। विकास भवन में सांसद डॉ. चंद्रसेन जादौन, डॉ. मुकेश वर्मा एवं महापौर नूतन राठौर को राखी बांधकर पेंशन बहाली की मांग की। महामंत्री डॉ. सहदेव सिंह चौहान ने कार्यक्रम में अग्रणी भूमिका निभाने वाली शिक्षिका बहनों का आभार व्यक्त किया। सुनीता यादव ,मधु चौहान, साधना यादव, पूनम सिंह, अन्नपूर्णा सिंह, वीना कुमारी, नीतू यादव, सविता अग्रवाल, मिथिलेश गोला एवं डॉ. अजय राठौर, अविनाश यादव, विशाल गंगवार,संदीप राठौर, दीपक जादौन, धर्मेंद्र तोमर, संजीव सिंह, अमित जैन और जया शर्मा मौजूद रहे।