Wednesday , March 29 2023

भाजपा ने युवाओं को किया बेरोजगार -सतीश मिश्रा

 

तरुण तिवारी

बकेवर इटावा।
नगर बकेवर इटावा रोड पर स्थित जय दुर्गा गेस्ट हाउस में बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में प्रबुध्द वर्ग के सम्मान सुरक्षा और तरक्की को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सतीश चंद्र मिश्रा बीएसपी राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सदस्य ने उपस्थित स्वर्ण समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप आज प्रदेश के ब्राह्मण समाज का लगातार उत्पीड़न हो रहा है इसे ब्राह्मण समाज बुरी तरह से परेशान है ।इसीलिए बहुजन समाज पार्टी इस प्रकार की विचार गोष्ठियों का आयोजन उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिला में कर रही है ।करीब आधा प्रदेश के जिलों में इस प्रकार की गोष्ठियों हो चुकी हैं ।पढ़े-लिखे युवाओं को बेरोजगार कर दिया है नौकरी लेने के नाम पर नौकरी छीन ली है ।भाजपा सरकार ने इंडियन आयल रेलवे बिजली आदि में नौकरियां समाप्त कर दी हैं। नौकरी निकलना बंद हो गया है श्री मिश्रा ने आगे कहा कि भाजपा सरकार युवाओं से कह रही है कि ठेला लगाओ पकोड़े बेचो वहीं सुरक्षा के नाम पर हर दोघंटे में महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है ।वहीं मायावती के शासन में गुंडागर्दी नहीं थी तथा महिलाएं सुरक्षित से आज भाजपा सरकार ने डीजल पेट्रोल तथा गैस सिलेंडर के दामों में भारी वृद्धि करके जनता को रुला दिया है। जिससे किसानों के शोषण के लिए तीन तीन कानून बना दिए हैं। किसानों की जमीन ठेकेदार उठाकर पूंजी पतियों से लंबी रकम वसूल करके किसानों पर जबरन कानून थोपा जा रहा है ।भाजपा धर्म का भगोटा पहन मंदिर के नाम राजनीति कर रही है ।अगर राम मंदिर बन गया तो भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है भूम पूजन न्यू पूजन के नाम पर वसूली हुई है। आज न्यू बनाने की बात दूर रही न्यू अभी मंदिर की भरी नहीं है पूरे प्रदेश का बुरा हाल है शहरों की हालत खस्ता है मंदिर के नाम पर वोट मांगने जाते हैं आज दलित समाज का उत्पीड़न हो रहा है भाजपा सरकार ब्राह्मण समाज के लोगों को अपराधी बताते हैं भाजपा ने विकास दुबे की हत्या करवा दी उसकी पत्नी को जेल में भेजवा कर बंद करके उसका उत्पीड़न किया जा रहा है जबकि उसका कोई दोष नहीं है उसकी जमानत नहीं होने दी जा रही है श्री मिश्रा ने आगे कहा कि भाजपा सपा में कोई अंतर नहीं है सपा में गुंडागर्दी लूट डकैती खुलेआम होती थी जनता वह भी थी वहीं भाजपा कर रही है पुलिस जनता का उत्पीड़न कर रही है दलित दोस्तों तथा ब्राह्मण समाज के लोगों पर झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं आप सभी स्वर्ण समाज के लोग आपस में खींचतान ना करें दलित समाज के लोगों को साथ लेकर बसपा को मजबूत करें उनके साथ भाईचारा बना कर रहे दोनों लोग मिलकर पुनः प्रदेश में 2022 में बहन मायावती की सरकार बनाएं बसपा का नारा था हाथी नहीं गणेश ब्राह्मण विष्णु महेश है जिसकी गिनती तैयार श्री उतनी उसकी हिस्सेदारी पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आधा दर्जन लोगों को लोकसभा मैं भेजा उनके कार्यकाल में मुख्य सचिव डीपीओ आज विभागों के पदों पर ब्राह्मण समाज के लोगों को ही बनाया गया वहीं धार्मिक स्थल वृंदावन का भी चौमुखी विकास किया है सड़कें तथा फार्म बनाए हैं भाजपा ने विज्ञापन पर 300 करोड़ रुपए खर्च करके विकास के कार्यों को रोक दिया है अंत में उसने उत्पीड़न उपस्थित स्वर्ण समाज के लोगों से कहा कि आज संकल्प ले लेने का समय आ गया है उत्तर प्रदेश में बहन मायावती की सरकार को 2022 में पुनः बनाकर उत्तर प्रदेश में गुंडाराज खत्म करके जिससे अपने को सुरक्षित महसूस इस मौके पर विचार संगोष्ठी के दौरान सतीश मिश्रा बसपा के नेता प्रधान पति सोमहरी अवस्थी ने फरसा मुकेश दीक्षित धर्मेश मिश्रा ऋषि मिश्रा विकास सूर्य प्रकाश ने पगड़ी पहनाकर मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया।
बहुजन समाज पार्टी के प्रबुध्द वर्ग सम्मान सुरक्षा विचार संगोष्ठी दौरान भीमराव अंबेडकर एमएलसी बसपा प्रत्याशी कमलेश अंबेडकर जिला अध्यक्ष शीलू दोहरे जिला उपाध्यक्ष मनोज उपाध्यक्ष महासचिव दीपेंद्र चौधरी अनार सिंह राजपूत कुलदीप तिवारी चेयरमैन विनोद दोहरे डॉक्टर संजय दीक्षित कमलेश मिश्रा अश्विनी पाठक पप्पू तिवारी नवल किशोर पाठक आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *