Thursday , October 10 2024

मैनपुरी समाधान दिवस में एसडीएम तथा तहसीलदार ने सुनी लोगों की समस्यायें

पंकज  शाक्य

किशनी/मैनपुरी- समाधान दिवस के दिन एसडीएम अनूपकुमार तथा तहसीलदार आनन्द कुमार ने क्षेत्र से आये लोगों की समस्याओं को सुना।
शनिवार को तहसील सभागार में सम्पन्न हुये समाधान दिवस के मौके पर एसडीएम अनूप कुमार ने लोगों की समस्याओं को सुना। उनमें कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जबकि बाकी प्रार्थनापत्रों को सम्बन्धित कर्मचारियों को दे दिया गया। ग्रामपंचायत घुटारा मासूमपुर की प्रधान अन्जूसिंह ने शिकायत की कि उनपकी ग्रामसभा में चकरोड संख्या 220 पर कुछ लोग अबैध कब्जा किये है। जिससे लोग परेशान हो रहे है। कमलनेर निवासी रामनाथ पुत्र मिट्ठूलाल ने शिकायत की कि गाटा संख्या 86/0.243है0 की पैमाइश के लिये राजस्व निरीक्षक कुसमरा के पास धारा 24(1) के अर्न्तगत मामला लम्बित है। बाबजूद इसके पैमाइश के पूर्व ही विपक्षी श्यामसिंह के परिजन उनकी पत्नी सुशीला देवी व जयवीर पुत्र नत्थू, राजेश पुत्र रामप्रकाश आदि ने उक्त जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से घूरा डालना शुरू कर दिया है। गांव अलीपुर कैशोपुर निवासी प्रभूदयाल पुत्र रामसेवक ने बताया कि उनके गांव में चकरोड है। जिसका गाटा संख्या 1082है0 है। उक्त चकरोड पर पुत्तू पुत्र श्रीकृष्ण निवासी अलीपुर अलीपुर ने चकरोड पर अबैध कब्जा कर लिया है। अलीपुर कैशोपुर के ही गांव नगला दुली निवासी अजय यादव पुत्र शहजाद सिंह ने बताया कि अलीपुर में गाटा संख्या 0928/0.028है0 चकरोड मार्ग है। जिसे गांव के लोगों ने अपने अपने घरों के सामने बन्द कर दिया है। एसडीएम ने सभी प्रार्थनापत्रों पर कार्यवाही के लिये आदेश दिये है। तहसील दिवस के मौके पर प्रभारी निरीक्षक इन्स्पेक्टर बेगराम कश्यप, लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, ईओ किशनी व कुसमरा, एबीएसए सर्वेस कुमार, नहर बिभाग से जेई ए मिश्रा, सप्लाई इन्सपेक्टर, बिजली बिभाग आदि के अधिकारी तथा कर्मचारीगण मौजूद रहे।