बॉलीवुड के न्यू मैरिड कपल फरहान अख्तर- शिबानी दांडेकर  अपनी शादी के बाद लगातार खबरों में बने हुए हैं. दोनों कभी अपनी शादी की फोटो और वीडियो को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं तो कभी किसी अन्य वजहो से.

इसी बीच शिबानी दांडेकर  ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से एक फिल्म निर्माता और बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान  के साथ अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर कर अभिनेता फरहान से शादी करने की वजह बताई हैं.

मालूम हो कि शिबानी दांडेकर जबसे फरहान की दुल्हनिया बनी हैं , तबसे वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्री-वेडिंग, वेडिंग और वेडिंग के बाद की तस्वीरों को शेयर कर वाहवाही लुट रही हैं. लेटेस्ट तस्वीरों में, शिबानी दांडेकर फराह खान के साथ दिख रही हैं. आपको बता दें कि रिश्ते में फरान और फरहान भाई-बहन लगते हैं. फराह की मां मेनका और फरहान की मां हनी ईरानी बहनें हैं.

अब करते हैं कि शिबानी और फराह खान के पोस्ट की तो. आपको बता दें कि शिबानी ने फराह की पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी बनाया है. ये तस्वीर शिबानी-फरहान की शादी के दौरान की जहां फराह खान भी शामिल हुई थीं. फराह खान शिबानी के साथ वाली इस तस्वीर को इंस्टाग्राम शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘भाभी शिबानी दांडेकर #womeninlove.’