Monday , September 25 2023

गोरखपुर का जायजा लेने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार, कहा-“योगी और बीजेपी की विदाई तय”

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जल जमाव से बेहाल गोरखपुर का जायजा लेने पहुंचे. लल्लू ने यहां पहुंचकर लोगों से बातचीत भी की. लल्लू ने तालाब बनी कॉलोनियों में लोगों का हाल जाना. लल्लू ने कहा कि बीजेपी की सरकार में लोग दुखी है.

इंजीनियरिंग कालेज रोड स्थित वसुंधरा कॉलोनी में घुटने तक पानी में डूबते हुए लल्‍लू लोगों के बीच पहुंचे. लल्लू इस दौरान बीजेपी सरकार पर निशाना साधने से भी नहीं चूके. उन्‍होंने कहा कि यहां के लोगों को दवाई, खाद्य सामग्री और अन्‍य सामान लाना हो, तो यहां के लोगों को कमर भर पानी में डूब के जाना होता है.

जो मुख्‍यमंत्री भ्रष्‍टाचार की बात करते हैं. भ्रष्‍टाचार का सबसे बड़ा उदाहरण यहीं पर दिखाई दे रहा है. जहां करोड़ों रुपए की लागत से नाले का निर्माण हुआ. पानी निकलने की बजाय पानी उल्‍टा इन जगहों पर आ रहा है. ये प्रमाण है कि सीएम का जीरो टॉलरेंस का सच सबके सामने है. उन्‍होंने कहा कि विकास का मॉडल पूरे देश ने देख लिया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *