Tuesday , March 28 2023

रावसाहेब दानवे ने राहुल गांधी पर की अभद्र टिप्पणी कहा-“वे छुट्टा सांड की तरह हैं और किसी काम के नहीं हैं”

केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी की है. रावसाहेब दानवे ने कहा है कि राहुल गांधी छुट्टा सांड की तरह हैं और वह किसी काम के नहीं हैं. दानवे की इस अभद्र टिप्पणी पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है और उन्हें केंद्रीय मंत्रिपरिषद से हटाने की मांग की है.

नवनियुक्त वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड द्वारा निकाली गई ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के तहत जनसभा का आयोजन किया गया. मराठी में अपना भाषण देते हुए दानवे ने कहा, ”राहुल गांधी किसी काम के नहीं हैं. ”

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री ने आगे कहा, ”ऐसा सांड भले ही किसी खेत में घुसकर फसल को खा जाए, लेकिन किसान यह कहकर जानवर को माफ कर देता है कि उसे भोजन की जरूरत है.”

दानवे ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे महान कार्यों को देखना चाहिए…सरकार अपने खजाने से पैसा खर्च कर रही है क्योंकि रेलवे टिकटों की बिक्री समेत विभिन्न स्रोतों से पर्याप्त राजस्व नहीं जुटा पाता है.”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *