Friday , March 24 2023

रक्षा बंधन पर ब्रन्दा हर्बल पार्क के मलिक ने वृद्धों को एक हजार रुपये पेंशन दी

तरुण तिवारी बकेवर
इटावा। महेवा ब्लाक के ग्राम पंचायत बहेडा के प्रधान विजय प्रताप सिंह सेंगर जिला अध्यक्ष प्रधान संगठन इटावा ने रक्षा बंधन पर ग्राम पंचायत के 80 बर्ष की आयु पूरी कर चुके वृद्धों को हर बर्ष की भांति एक -एक हजार रुपये नगद पेंशन स्वरूप प्रदान कर सराहनीय कार्य किया। कार्यक्रम मे उपस्थित सभी लोगो ने आपस मे गले मिलकर एक दूसरे को रक्षा बंधन की शुभकामनायें दी और प्रधान विजय
प्रताप सिंह सेगर की प्रशंसा की कि आज हमे प्रधान के रुप मे एक मसीहा मिल गया है जो गाव के चौमुखी विकास मे तत्पर्ता से लगे हुये है। चुनाव के दौरान प्रधान विजय प्रताप सिंह सेंगर की स्व पत्नी ने जनता से वादा किया था कि 80 वर्ष के सभी महिला पुरुषो को निजी तौर पर 500 रुपये प्रतिमाह पेंशन प्रदान करेगे प्रधान ने आज वही वादा 2 माह की 1000 रुपये देकर पूरा किया। इस अबसर पर द्रोपति देवी, सीता राम, सरस्वती, फुलमति, रामबती, प्रेमा देवी, शोभा, लौंग श्री, गोरेलाल, लोटन लाल, निक्सूलाल, छोटेलाल, गेदा लाल, छकी लाल, राज बहादुर सहित बहेड़ा के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *