Friday , March 29 2024

फेस्टिव सीजन के लिए टाटा मोटर्स ने भारतीय मार्किट में पेश की मिनी SUV Punch, देखें इसकी एक झलक

भारत की दिग्गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स ने ऐलान करेगी कि कंपनी फेस्टिव सीजन में अपनी मिनी SUV Punch पेश करेगी. कंपनी ने कहा कि Punch H2X प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. कंपनी ने ऑटो एक्सपो-2020 में इसे पेश किया था.

Tata HBX का लुक टाटा नेक्सॉन और टाटा हैरियर जैसा होगा. इसमें LED DRL प्रोजेक्टर हैंडलैंप्स हैरियर जैसे ही होंगे. इस माइक्रो एसयूवी का फ्रंट ग्रिल और एयर डेम पर दिख रहे Signature Tri Arrow डिजाइन टाटा नेक्सॉन की तरह होंगे.

अपनी मोस्ट अवेटेड माइक्रो एसयूवी HBX का टीजर रिलीज कर दिया है, जिसके बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये कार जल्द बाजार में दस्तक दे सकती है. इस एसयूवी को करबी पांच लाख रुपये की कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है.

Tata HBX कार भले ही दिखने में छोटी हो, लेकिन इसका पावर बड़ा दमदार है. इसमें Tata Altroz वाले कुछ फीचर्स जैसे स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल सकते हैं.