Friday , December 13 2024

कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि पर शुरू हुआ राजनीतिक दंगल, बीजेपी सांसद ने मुलायम-अखिलेश को कहा ये…

कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि न देने को लेकर कन्नौज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रत पाठक ने मुलायम सिंह और अखिलेश यादव पर करारा हमला बोला है. इस दौरान सुब्रत पाठक ने मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव को तालिबानी मानसिकता से ग्रसित बताया.

इससे पहले सुब्रत पाठक ने कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी थी और ट्वीट किया था, ”कल्याण सिंह जी बाबूजी. कोटि-कोटि नमन लखनऊ स्थित उनके आवास पर बाबू जी के अंतिम दर्शन किए. स्वर्गीय पूज्य बाबू कल्याण सिंह जी अमर रहेंगे हम सब की यादों में और भारत के इतिहास में.”

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का शनिवार को रात सवा नौ बजे लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में निधन हो गया था. वह 89 वर्ष के थे. वह पिछले काफी समय से बीमार थे.