Saturday , September 7 2024

इटावा जसवंतनगर ज्वेलर्स एसोसिएशन ने सरकारी कानूनों के विरोध में की हड़ताल

सुबोध पाठक

जसवंतनगर/इटावा। देशव्यापी ज्वेलर्स हड़ताल के चलते नगर में सोने चांदी की सभी दुकानें बंद रहीं। सभी ज्वेलर्स ने मिलकर सरकार से जबरदस्ती थोपा जाने वाला कानून वापस लेने की मांग की है। हालांकि उन्होंने हॉलमार्क व्यवस्था को बेहतर बताया है।
स्थानीय ज्वेलर्स ने एकत्रित होकर नगर की पड़ाव मंडी में विरोध प्रदर्शन किया और नगर भर में प्रत्येक ज्वेलर्स की दुकान को देखा सभी दुकाने बंद थीं। ज्वेलर्स राष्ट्रव्यापी हड़ताल के पूर्ण समर्थन में थे। ज्वेलर्स हॉल मार्क व्यवस्था के पक्ष में हैं किंतु सरकार द्वारा जबरिया थोपे जाने वाला कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं। वे इंस्पेक्टर राज को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
नगर की सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा ने कहा कि ज्वेलर्स पर एचयूआईडी यानी यूनीक आईडेंटिफिकेशन नंबर को मनमाने ढंग से सरकार कार्यान्वित कर रही है जिसे वापस लिया जाए। यह कानून अब व्यवहारिक और असंभव है।
इस दौरान सर्राफा कमेटी से जुड़े ज्वेलर्स राकेश पाल, जीतू वर्मा, श्रवण कुमार वर्मा, मनोज कुमार जैन, विमलेश शाक्य, उमेश दुबे, राजकमल जैन, आशीष जैन, अशोक वर्मा, जितेंद्र कुमार इत्यादि लगभग सभी ज्वेलर्स मौजूद रहे।