Saturday , March 25 2023

प्राथमिक विद्यालय खुले सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कराया गया योग

अनिल गुप्ता ऊसराहार

स्कूलो मे पहुचे बच्चो को सोशल डिस्टेंस के साथ कक्षाओं मे बैठाया गया बच्चो को मन बहलाने के लिए योगा भी कराया गया

मंगलवार को शासन के निर्देश पर छह से आठ तक के स्कूल खोल दिए गए ताखा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालयों मे बीस से चालीस फीसदी उपस्थित के बीच बच्चे स्कूल तो पहुचे लेकिन उनके मन में कोरोना की तीसरी बेब को लेकर खौफ भी साफ दिखा ज्यादातर बच्चो ने काफी दिनो के बाद अपने सहपाठियों से मिलने के बाद भी उचित दूरी बनाई उच्च प्राथमिक विद्यालय भरतपुर खुर्द मे पहुचे 18 छात्र छात्राओं को कक्षाओं मे देवेश त्रिवेदी ने सोशल डिस्टेंस के साथ बैठाया  प्रार्थना सभा मे भी दूरी का पालन किया गया कंपोजिट विद्यालय पटियायत मे तीन सौ से अधिक बच्चे पंजीकृत है पहले दिन बच्चो की संख्या कम रही लेकिन स्कूल आने बाले बच्चो को प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार व शिक्षक उपेंद्र कुमार ने एसएमसी के सदस्यों के साथ मिलकर बच्चो को सोशल डिस्टेंस मे योगा कराया साथ ही कक्षाओं मे सभी बच्चो को मास्क लगाकर बैठाया शिक्षको ने बताया अभी पहला दिन है इसलिए बच्चे कम आए हैं धीरे धीरे आना शुरू हो जाएगा सभी अभिभावकों से भी बच्चो को स्कूल भेजने की अनुमति ली जा रही है उच्च प्राथमिक विद्यालय ताखा मे प्रधानाध्यापक वीरेन्द्र सिंह ने कठौतिया मे राधाकृष्ण ने मोहरी मे सरोज गुप्ता ने समथर मे अनिल दुवे ने अघीनी मे राजकुमार व वेलाहार मे उत्तर कुमार अमथरी मे विकास यादव बकौली मे अवधेश राठौर ने अपने-अपने विद्यालयो मे आने बाले बच्चो को सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए कक्षाओं में पठन कार्य कराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *